इसको लेकर विद्यापतिनगर प्रखंड की चार पंचायतों के आधा दर्जन गांवों में एक बार फिर गंगा का पानी भर जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले तीन दिन से गंगा के जलस्तर में उफान जारी था. इससे बाढ़ आने की आशंका जताई जा रही थी. लोग बाढ़ से बचने के लिए पहले ही ऊंची जगहों पर शरण ले चुके हैं. हालांकि अब भी कई लोग अपने-अपने घरों में ही हैं. इस साल दूसरी बार गंगा में बाढ़ आई है. इससे पहले अगस्त में भी गांव जलमग्न हुए थे. हालांकि दो दिन बाद ही जलस्तर में कमी आने से बाढ़ की समस्या दूर हो गई थी. पिछले तीन दिनों से गंगा और बाया नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण विद्यापतिनगर प्रखंड के शेरपुर ढेपुरा, मऊ धनेशपुर दक्षिण, बालकृष्णपुर मड़वा और वाजिदपुर पंचायत के दियारा इलाके में करीब आधा दर्जन गांवों में गंगा का पानी घुस गया है. गांव से होकर निकले वाली सभी सड़कें पूरी तरह जलमग्न हैं, जिस कारण लोग घर से नहीं निकल रहे.
Post Comment