सहरसा : सहरसा में लड़की से छेड़खानी का किया विरोध तो कर दी हत्या, गोली मारकर भागे बदमाश

सहरसा में लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और मौत के घाट उतार दिया. पुलिस छापेमारी कर रही है.

सहरसा में एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. बुधवार दिनदहाड़े करीब 11 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान गौसपुर निवासी लक्ष्मी यादव के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव के रूप में की गयी. है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. हत्या की वजह लड़की के साथ छेड़खानी करने का विरोध करना बताया जा रहा है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेबा पंचायत के गौसपुर गोरियारी चौक पर बुधवार करीब 11बजे दिन में एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एस डी पी ओ मुकेश कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष विशाल कुमार समेत पुलिस के कई पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. सलखुआ थाना के अलावे बख्तियारपुर, बलवा, बनमा थाना की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस अब जांच और छापेमारी में जुटी है. छेड़खानी का विरोध करने पर मारी गोली मिली जानकारी के अनुसार, लड़की से छेड़खानी कर रहे बदमाशों का जब रंजीत यादव ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी गयी. रंजीत यादव की मौत गोली लगते ही घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैला है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय हो गयी और छापेमारी कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. मधेपुरा में गोली मारकर हत्या इधर, मधेपुरा में भी गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के झंझरी निवासी मो. फारुख (उम्र लगभग 35 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की. पुलिस मामले की जांच कर रही है

Previous post

बेगूसराय : बेगूसराय के सदर अस्पताल से नवजात की हुई चोरी 60 हजार रुपए में बेचा गया बच्चा। चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Next post

समस्तीपुर : समस्तीपुर में बाढ़ का संकट, कई गांवों में घुसा पानी, जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

Post Comment