बेगूसराय : बेगूसराय के सदर अस्पताल से नवजात की हुई चोरी 60 हजार रुपए में बेचा गया बच्चा। चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेगूसराय सदर अस्पताल से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नवजात की 60 हजार रुपये में डील हुई थी लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को सुलझा लिया। इस मामले में गार्ड और खरीददार को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि नवजात को एसएनसीयू चोरी किया गया था।

बेगूसराय सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती एक नवजात बीती रात गायब हो गया। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की सतर्कता से चोरी होने के करीब 3 घंटे बाद ही बच्चों को बरामद कर लिया गया है।

इस मामले में अस्पताल में कार्यरत प्राइवेट महिला गार्ड की संलिप्तता सामने आई है। जिसकी जांच की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुंगेर जिला के रामनगर सूफियाबाद निवासी करण कुमार की शादी लोहिया नगर झोपड़पट्टी में हुई है।

बच्चे को एसएनसीयू में कराया गया था भर्ती
उसकी पत्नी नंदनी गर्भवती रहने के कारण अपने मायके में थी, प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार की रात आशा बहू के साथ बेगूसराय सदर अस्पताल आई जहां 10:30 बजे पुत्र को जन्म दिया। बच्चे की स्थिति गंभीर थी, जिसके कारण सदर अस्पताल के एसएनसीयू में उसे भर्ती कराया गया।

Post Comment