मधुबनी : बीस करोड़ की लागत से मधुबनी के STADIUM का पूर्ण जीर्णोद्धार
इसकी जानकारी बिहार राज्यपाल के आदेश से सरकार के उप सचिव निरंजन कुमार के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से हुई है, जिसके तहत इस राशि का व्यय वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना उद्देश्य के अन्तर्गत भवन निर्माण विभाग के मांग संख्या -3 के अधीन योजना वजट शीर्ष — 4059 लोक निर्माण कार्यों पर पूजीगत परिव्यय — 60 — अन्य Shas — 051 — निर्माण — 0106 — स्टेडियम एवं खेल संरचना, विपत्र कोड — 03 4059600510106 के अन्तर्गत विषय शीर्ष 5301 – मुख्य निर्माण कार्य में उपवंधित राशि से होगा।
स्टेडियम संघर्ष मुहिम में जुटे गौरव राज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि हम और हमारी टीम के सदस्यों के द्वारा चार बर्षों के संघर्ष के बाद मुहिम सफल हुआ है, इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी जी को ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ। अधिवक्ता मुहम्मद आफताब ने बताया कि मेरे द्वारा न्यायालय में दायर मुक़दमा रंग लाया। इसके लिए सरकार को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ।
मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के पूर्व चेयरमेन ओंकार नाथ झा व जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि शहर में विशाल स्टेडियम के निर्माण से हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को टर्फ पिच पर अभ्यास व मैच खेलने का अवसर प्राप्त होगा वहीँ जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी से कहकर यहाँ रणजी ट्रॉफी मैच करवाने की मांग करेंगें।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष मिहिर झा,संयुक्त सचिव वसुंधरा कुमारी ने स्टेडियम निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।
मधुबनी जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुनील कुमार, कबड्डी संघ के सचिव मनीष सिंह, बैडमिंटन संघ के सचिव सप्पू बेरोलिया, शतरंज संघ के सचिव रंजीत ठाकुर, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी संजीब कुमार झा, पवन झा, सोहन झा, संतोष झा, मुराद खान, दिलीप सिंह, श्रवण झा, जय प्रकाश झा, दीपक दयाल,मुहम्मद सगीर, दीपक कुमार, धीरेन्द्र मिश्र, कोच आलोक तिवारी, संजय चौधरी, चन्दन कुमार, मुखिया अजय झा, ललित झा, राजेश कुमार, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी , नीतीश झा, बेचन चौपाल, अर्जुन सिंह, संजीब सिंह, अमर कुमार, राजेश रंजन सिंह, राहुल मेहता, जितेन्द्र किशोर, अनिल कुमार सोनू, विकास राठौर, सुनील कुमार ठाकुर, राकेश कुमार गुड्डू, नवनीत कुमार, जतन कुमार, मुकेश ठाकुर, अम्पायर अमित रंजन, अमरेंद्र पाण्डेय, प्रफुल्ल कर्ण, सुनील झा, दिव्या भारती, निशा भारती, फूलो कुमारी, प्रीति कुमारी सहित अन्य ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री खेल मंत्री और जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया है।
Post Comment