सहरसा : भूमि सर्वेक्षण के बीच जमीन विवाद में फायरिंग, शख्स को पड़ोसी ने मारी गोली
सहरसा में जमीन विवाद में एक शख्स को उसके पड़ोसी ने ही गोली मार दी. घटना में वो बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
सहरसा में जमीन विवाद में गोलीबारी
सहरसा में जमीन विवाद इन दिनों बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है. ऐसे में जमीन को लेकर विवाद भी खूब सामने आ रहे हैं. इसी बीच सहरसा में देर रात जमीन विवाद में शुक्रवार को एक शख्स को उसके पड़ोसी ने पेट में गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद पड़ोसी मौके से फरार हो गया. शख्स को आनन-फानन में परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना जिले के सलखुआ थाना के टेंगराहा गांव वार्ड नंबर 13 की है.गोली मारकर फरार हुआ पड़ोसी:घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार जख्मी की पहचान जवाहर यादव के रूप में हुई है, जिसकी उम्र तकरीबन 42 वर्ष है. जख्मी जवाहर अपने दरवाजे पर बैठा था, उसी समय पड़ोस के रहने वाले एक शख्स ने उस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया.जमीन विवाद में पेट में मारी गोली: जख्मी के बड़े भाई अशोक यादव ने बताया कि भूमि विवाद का मामला है. विद्यानंद यादव और उसके बच्चे से भूमि विवाद को लेकर लगभग दो साल से झगड़ा चल रहा था. रात में विद्यानंद यादव का बेटा और पोते अचानक घर पर आ धमके और दरवाजे पर खड़े जवाहर यादव को पेट में गोली मार दी. इस घटना में जवाहर यादव की हालत नाजुक बनी हुई है.
“रात में विद्यानंद यादव का बेटा-पोता दीपक कुमार, प्रभात कुमार, मुन्ना कुमार, डेनजील कुमार, सरवन कुमार, मुकेश और राजेश ये सब मिलकर अचानक मेरे दरवाजे पर आ गए. वहीं उन्होंने मेरे छोटे भाई को पेट में गोली मार दी. इस घटना में मेरा भाई जख्मी हो गया है और निजी नर्सिंग होम में वो भर्ती है. जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.”-अशोक यादव, जख्मी का भाईपूर्व से चला आ रहा जमीन विवाद: वहीं गोलीबारी की घटना को लेकर मौके पर पहुंचे सलखुआ थानाध्य्क्ष विशाल कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें जवाहर यादव जख्मी है. पीड़ित के परिजनों ने मामले में आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पहले से ही दोनों पक्षों में भूमि विवाद चला आ रहा था.”गोली मारने की घटना सामने आई है. जिसमें जवाहर यादव जख्मी है. पूर्व से ही दोनों के बीच में भूमि विवाद चला आ रहा है. जिसकी जांच की जा रही है.”-
Post Comment