सहरसा : सावधान कहीं आपने तो नहीं खरीद ली नकली चायपत्ती! मार्केट में कंपनी के नाम पर बिक रही, सेल्स मैनेजर ने की शिकायत

सावधान कहीं आपने तो नहीं खरीद ली नकली चायपत्ती! मार्केट में कंपनी के नाम पर बिक रही, सेल्स मैनेजर ने की शिकायत

बिहार के सहरसा में कम्पनी के नाम पर नकली रैपर में घटिया चायपत्ती पैकिंग कर मार्केट में कारोबार हो रहा था. कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने हजारों नकली खाली रैपर बरामद किए है ।

बिहार के सहरसा में इन दिनों चाय पत्ती कंपनी के नाम पर डुप्लीकेशी कर मार्केट में खपाने का मामला सामने आया है. चाय पत्ती कंपनी के रीजनल सेल्समैन की शिकायत पर सदर थाना की पुलिस ने छापेमारी करते हुए कंपनी के नाम पर डुप्लेकेशी करने वाले एक शख्स को हिरासत में लेते हुए कई बोरियों में बंद हजारों नकली रैपर बरामद किए है.

Previous post

दरभंगा : दरभंगा में सांसद और विधायक के समर्थक के बीच क्यों हुई मारपीट? अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

Next post

सिवान : IAS S Siddharth: क्लास में बच्चों संग बेंच पर बैठ की बात, खड़े होकर खाया MDM; छात्रों की एक शिकायत पर मंगा ली  रजिस्टर

Post Comment