दरभंगा : दरभंगा में सांसद और विधायक के समर्थक के बीच क्यों हुई मारपीट? अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

दरभंगा में अस्पताल के उद्घाटनकर्ता के नाम पर बहस छिड़ी और सांसद व विधायक के समर्थक जमकर लड़ बैठे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बिहार आए हैं. केंद्रीय मंत्री ने पटना समेत कई जिलों में अस्पतालों का उद्घाटन किया. शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा के तारडीह में बने सीएचसी का भी उद्घाटन किया सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया. इधर उद्घाटन कार्यक्रम से पहले सांसद और विधायक गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. तारडीह प्रखंड में सीएचसी उद्घाटन को लेकर दोनों उलझे थे. इसमें भाजपा के मंडल अध्यक्ष माधव झा आजाद व विधायक के समर्थक अखिलेश कुमार राय घायल हो गये. घटना सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढा गांधी चौक के समीप एक दुकान पर गुरुवार की देर रात की है. सीएचसी का उद्घाटन कौन करेगा, इस बात पर दोनों में बहस हुई. बहस कहासुनी में बदल गयी. कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया और दोनों घायल हो गए.

बताया जाता है कि ककोढा गांधी चौक स्थित एक दुकान पर पूर्व से भाजपा मंडल अध्यक्ष माधव झा आजाद बैठे थे. वहीं उसी दुकान के सामने से विधायक समर्थक अखिलेश कुमार राय गुजर रहे थे. दोनों आमने-सामने हो गए और सीएचसी के शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन को लेकर उलझ गये. इसमें माधव झा आजाद को जहां सिर तथा कंधे में चोट लगी, वहीं विधायक समर्थक अखिलेश कुमार राय की उंगली फ्रेक्चर हो गयी. मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष माधव झा आजाद ने बताया कि ककोढ़र की एक दुकान पर पूर्व से बैठे थे. वहीं, से अखिलेश कुमार राय गुजर रहे थे. उनको मैंने टोका नहीं, लंकिन हमें देखकर अनाप-शनाप बकने लगे और आपे से बाहर होकर मारपीट कर सिर पर प्रहार कर दिया. इसमें मैं बुरी तरह घायल हो गया. इसकी सूचना सकतपुर थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष पहुंचकर मुझे बेहतर इलाज कराने की सलाह दी और मैं स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद डीएमसीएच में भर्ती हूं.

Previous post

बेगूसराय : बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Next post

सहरसा : सावधान कहीं आपने तो नहीं खरीद ली नकली चायपत्ती! मार्केट में कंपनी के नाम पर बिक रही, सेल्स मैनेजर ने की शिकायत

Post Comment