सहरसा में कोसी का जलस्तर बढ़ने से गांवों में घुसा पानी
आंगन और कमरे में घुसा पानीः ग्रामीण मीना देवी की मानें तो पानी के चलते बहुत परेशानी हो रही है. आंगन से लेकर कमरे तक में पानी घुसा हुआ है. घर में चूल्हा तक नहीं जल रहा है. खाना पानी को लेकर समस्या हो गया है. मीना देवी ने प्रशासन से राहत की मांग की है.प्रशासन की ओर से कोई सुविधा नहींः ग्रामीण शिवा देवी की मानें तो कोसी का पानी फैलने से बहुत परेशानी हो रही है. मवेशी पानी में ही खड़ा है. घास भूसा नहीं है. घर में पानी घुसा हुआ है. दरवाजा पर पानी है. बहुत दिक्कत हो रही है. कोई देखने वाला नहीं है. खाने पीने में भी परेशानी है.
सहरसा में कोसी का जलस्तर बढ़ने से गांवों में घुसा पानी कहर बरपा रहा कोसीः बता दें कि कोसी एक बार फिर विकराल रूप दिखा रही है. सुपौल जिले में शनिवार को 1,86,545 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है. जलस्तर से उतार चढ़ाव से कटाव जारी है. इसका असर सहरसा में भी देखने को मिल रहा है. सहरसा के साथ साथ अन्य जिलों में भी कोसी कहर बरपा रहा है. खगड़िया में 34.85 मीटर से ऊपर 34.93 और कटिहार में 30 मीटर को पार कर 30.20 मीटर पर बह रही है.
Post Comment