बेगूसराय : पिता की हत्या के बाद अब बेटे को जिंदा जलाया, नाम बताने पर मिल रही जान से मारने की धमकी

कुछ वर्ष पहले अपराधियों ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अब बेटे को दियारा क्षेत्र में जिन्दा जला दिया। अब परिजनों को नाम बताने पर धमकी मिल रही है।
बेगूसराय में बेंखौफ अपराधियों ने एक युवक के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने आननफानन में उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना  है कि उस युवक की हालत चिंताजनक है। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत रमजानपुर टोला वार्ड संख्या 5 की है। घायल युवक की पहचान रमजानपुर टोला निवासी स्वर्गीय मोहम्मद सुलेमान के पुत्र मोहम्मद तालीम (19) के रूप में की गई है।
बहियार में बेहोशी अवस्था में मिला 
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में शौच के लिए ग्रामीण गए थे। वहां युवक को सड़क पर गड्ढे में पानी में अचेत अवस्था में देखा। युवक को इस हालत में देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना  छौड़ाही पुलिस को दी। सूचना मिलते ही छौड़ाही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अचेत अवस्था में मोहम्मद तालीम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही मैं भर्ती कराया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घर से बुलाकर बहियार में किया आग के हवाले 
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मोहम्मद तालीम को अपराधियों ने देर रात घर से बुलाकर बहियार में ले जाकर आग के हवाले कर दिया। इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया। वहीं घटनास्थल पर मिट्टी का तेल का बोतल एवं घास जला हुआ साक्ष्य है। जहां पर युवक को बेरहमी से जलाया गया है। युवक की पहचान रमजानपुर टोला निवासी स्वर्गीय मोहम्मद सुलेमान का पुत्र मोहम्मद तालीम 19 वर्ष के रूप में किया गया है।

परिजनों को मिल रही है जान से मारने की धमकी 
घटना के संबंध में मोहम्मद तालीम की मां बीबी फातमा ने बताया कि मुझे यह पता है कि घटना को किसने अंजाम दिया है, लेकिन मैं उसका नाम नहीं बता सकती। उसने कहा कि यदि उसका नाम लेंगे तो हमारे पूरे परिवार को जान से मार देगा जो घटना किया है। बीबी फातमा ने कहा कि उन्हीं लोगों ने मेरे पति की हत्या की थी। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को तकरीबन 1:00 बजे रात में चार-पांच की संख्या में बाहर से आवाज देकर मेरे तालीम पुत्र को बुलाया और जबरन मेरे घर से पूरब बहियार में लेकर चले गये। सुबह में ग्रामीणों के देखने पर उसे जले अवस्था में पुलिस इलाज के लिए ले गई। इस घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है।

कुछ दिन पहले एक परिवार को जलाने की हुई थी कोशिश    
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व में एक परिवार को अपराधियों ने घर में बंद कर जलने का प्रयास किया था। उस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई थी, जबकि  दिव्यांग मां और बेटी वर्तमान में इलाज के बाद जीवित हैं। लोगों का कहना है कि जमीन कब्जा करने वाले इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है।हालांकि इस संबंध में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुमित शेखर का कहना है कि घायल मोहम्मद तालीम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर पीड़ित परिवार की सुरक्षा को देखते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से अपराधियों की तलाश कर रही है।

Previous post

बिहार: गूगल से निकाली थी बैंक का नंबर, निकला फ्रॉड…महिला पुलिसकर्मी के अकाउंट से उड़ा लिए 43 हजार रुपए, मामला दर्ज 

Next post

अररिया : नेपाल में लगातार बारिश से अररिया में नूना नदी उफान पर, धान की फसल पर मंडराया खतरा

Post Comment