दरभंगा : उपविकास आयुक्त ने स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन का कार्य का लिया जायजा।

दरअसल, बिजली विभाग द्वारा हायाघाट प्रखण्ड के बसहा एवं विशनपुर क्षेत्र में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर कुछ ग्रामीणों में संशय की खबर सामने आई थी। इसी को लेकर गुरुवार को उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार स्वयं निरीक्षण में पहुंचे थे।

इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता बलराम कुमार ने बताया कि डीडीसी श्री कुमार ने पहले से उपयोग कर रहे स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं से फीडबैक लिया और संतुष्ट हुए। इसके बाद ग्रामीणों को भी इसके फायदे के बारे समझाकर उन्हें संतृष्ट किया गया।

मौके पर मौजूद कार्यपालक सहायक संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि वे लोग ग्रामीणों को स्मार्ट मीटर के उपयोग एवं फायदे के विषय में लगातार जानकारी दे रहे हैं। लोगों को पूरी बात समझाने के बाद मीटर इंस्टालेशन का कार्य किया जाता है।

Previous post

बिहार : जमुई में सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी डिवाइस के साथ पकड़ाया, दो संदिग्ध भी गिरफ्तार

Next post

बिहार: गूगल से निकाली थी बैंक का नंबर, निकला फ्रॉड…महिला पुलिसकर्मी के अकाउंट से उड़ा लिए 43 हजार रुपए, मामला दर्ज 

Post Comment