बिहार : महाराष्ट्र में बिहार की मेडिकल स्टूडेंट की हत्या:हरियाणा के बॉयफ्रेंड ने चौथी मंजिल से फेंका; दूसरे लड़के से अफेयर का था शक

मुजफ्फरपुर की आरुषि महाराष्ट्र के सतारा में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। आरोपी प्रेमी धुव्र चिक्कर हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। दिल्ली से थी दोस्ती आरुषि और ध्रुव चिक्कर दोनों पहले दिल्ली में एक साथ पढ़ते थे और तभी से दोनों के बीच दोस्ती थी। मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए भी दोनों ने साथ ही कराड के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लिया था। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग की चौथी मंजिल से आरुषि को उसके प्रेमी ने नीचे फेंका था।

बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग की चौथी मंजिल से आरुषि को उसके प्रेमी ने नीचे फेंका था। धुव्र के पैर में आई चोट दोनों के बीच मारपीट के दौरान आरोपी ध्रुव चिक्कर भी घायल हो गया। उसके पैर में भी चोट आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक आरुषि की मां देर रात कराड पहुंच चुकी है। पुलिस ने आरोपी ध्रुव चिक्कर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी पुलिस ने ध्रुव को गिरफ्तार नहीं किया है।

Previous post

बिहार : बिहार में नगरपालिका संशोधन विधेयक का विरोध, नहीं झुक रहे मेयर गुट; डिप्टी

Next post

बिहार : बिहार में सप्ताह भर होगी जाेरदार बारिश, इन जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी… बिहार में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा.

Post Comment