दरभंगा : स्कूल भवन निर्माण में राशि की हेराफेरी

 

अनदेखी वरीय शिक्षक को नहीं मिला प्रभार: शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में वरीय शिक्षकों को प्रभार देने के आदेश हवा-हवाई है. आदेश निर्गत होने के बाद भी प्रखंड के कई स्कूलों में वरीय शिक्षक के रहते कनीय शिक्षक प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर काबिज हैं. जिससे विद्यालयों में विवाद की स्थिति बनी रहती है. वरीय अधिकारियों के आदेश को भी कनीय शिक्षक नजरअंदाज कर रहे हैं. ताजा मामला प्रखंड के मध्य विद्यालय कड़सर का है. जहां वरीय शिक्षक के रहते कनीय शिक्षिका प्रधानाध्यापक पद पर काबिज हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक माह पूर्व जून को आदेश जारी कर प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजू सिंह को वरीय शिक्षक लोकेश कुमार त्रिपाठी को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया था. बावजूद, डीईओ के आदेश को दरकिनार कर प्रधानाध्यापिका अभी तक पद पर काबिज है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजू सिंह ने बताया कि पारिवारिक उलझन के चलते प्रभार का आदान-प्रदान नहीं हुआ है. अगले सप्ताह प्रभार दे देंगे ।

Previous post

सहरसा : हथियार के साथ कार सवार 2 बदमाश पकड़ाए:मधेपुरा में पिस्टल और 8 जिंदा गोली बरामद, सहरसा की तरफ से आ रहे थे दोनों

Next post

दरभंगा : चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज के विक्टिम को सपोर्ट करने हेतु सपोर्ट पर्सन कार्यक्रम का शुभारम्भ।

Post Comment