पुलिस द्वारा भाग रहे वाहन की घेराबंदी कर भतरंधा चौक से करीब 800 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया गया। वाहन सवार की जब तलाशी ली गई तो एक युवक के कमर से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। हथियार जब्त होते ही वाहन सहित दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों में भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के औराही वार्ड तीन निवासी काशिंदर शाह का बेटा नरेश कुमार और वीरेंद्र दास का बेटा संजीव कुमार उर्फ राजू शामिल है। दोनों बदमाश सहरसा से अपने गांव औराही लौट रहा था। इसी दौरान भतरंधा चौक पर गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Post Comment