दरभंगा : शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण:दरभंगा में पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया, दो साथियों के साथ बेचने जा रहा था

आरोपी विजय यादव का फाइल फोटो। आरोपी से नहीं हो पाया संपर्क इस मामले में आरोपी विजय यादव से पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। उसके संस्थान में कार्यरत कर्मी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि गिरफ्तारी के डर से विजय यादव पड़ोसी देश नेपाल में छिपकर रह रहा है। SDPO बोले- जांच जारी है वहीं सदर SDPO अमित कुमार ने कहा कि पीड़िता ने विजय यादव सहित उसके साले और एक अन्य शख्स पर आरोप लगाया है। आरोपियों के द्वारा तरह-तरह से धमकाने की कोशिश की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि जहां तक गर्भपात का सवाल है। मेडिकल डॉक्यूमेंट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया है कि विजय यादव उसे बेचने के लिए ले जा रहा था, जिसकी जांच कि जा रही हैं ।
Previous post

बेगूसराय : बेगूसराय के छोरा हमरा रंगदार चाही गे… सोशल मीडिया पर हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने ले लिया बड़ा एक्शन।

Next post

अरवल : अरवल में 76 साल के रिटायर्ड टीचर की खौफनाक करतूत, पत्नी के किए 12 टुकड़े, कतर दी अंगुलियां, धारदार हथियार लहराकर गांव वालों को धमकाया, गिरफ्तार

Post Comment