बेगूसराय : बेगूसराय में करंट लगने से युवक की मौत:डेकोरेशन के दौरान हुआ हादसा, गर्भवती पत्नी और दो बच्चों के सामने रोजी-रोटी का संकट
बेगूसराय में एक बार फिर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव की है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरन निवासी वशिष्ठ पासवान का बेटा नीतीश कुमार (25) टेंट हाउस में डेकोरेशन का काम करता था। बीती रात नीतीश राजोपुर में एक शादी समारोह में डेकोरेशन कर रहा था। इसी दौरान बिजली तार की चपेट में आ गया। थोड़ी देर बाद नजर पड़ते ही लोग दौड़े और उसे बिजली के संपर्क से हटाकर बगल के एक ग्रामीण डॉक्टर के यहां ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी डंडारी थाना को दी। सदर अस्पताल में मौजूद परिजन
Post Comment