मधुबनी : मधुबनी में लापरवाही का शिकार हुआ मजदूर, घाट निर्माण कार्य में करंट की चपेट में आने से मौत
विद्युत दुर्घटना से हुई मौत
इस घटना ने निर्माण स्थल पर बरती जा रही सुरक्षा सावधानियों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार का सुरक्षा बोर्ड नहीं लगाया गया था। साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार इस निर्माण कार्य को किस विभाग द्वारा कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काम जल संसाधन विभाग के अंतर्गत जल नि:शरण विभाग द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन विभाग के कार्यपालक अभियंता कादिर इमाम से संपर्क नहीं हो सका।
मामले की जांच जारीपुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा निर्माण में लापरवाही का नतीजा है या फिर दुर्घटना, जांच के बाद ही पता चल सकेगा। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद निर्माण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और जिम्मेदार विभाग को स्पष्ट करने की मांग की है कि आखिरकार यह निर्माण किसके अंतर्गत कराया जा रहा है।
Post Comment