मधुबनी : मधुबनी में लापरवाही का शिकार हुआ मजदूर, घाट निर्माण कार्य में करंट की चपेट में आने से मौत

मधुबनी जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी संगम तट पर सीढ़ी घाट के निर्माण के दौरान मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

विद्युत दुर्घटना से हुई मौत

जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान लोहे की पाइप 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार के चपेट  में आ गई, जिसकी वजह से वहां काम कर रहे तीन मजदूर इसकी चपेट में आकर झुलस गए। इनमें से अब्दुल सलाम (35 वर्ष) नामक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं खालिद (50 वर्ष) और फैयाज अहमद (40 वर्ष) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक अब्दुल सलाम कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
सुरक्षा चूक उठाती है सवाल

इस घटना ने निर्माण स्थल पर बरती जा रही सुरक्षा सावधानियों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार का सुरक्षा बोर्ड नहीं लगाया गया था। साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार इस निर्माण कार्य को किस विभाग द्वारा कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काम जल संसाधन विभाग के अंतर्गत जल नि:शरण विभाग द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन विभाग के कार्यपालक अभियंता कादिर इमाम से संपर्क नहीं हो सका।

मामले की जांच जारीपुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा निर्माण में लापरवाही का नतीजा है या फिर दुर्घटना, जांच के बाद ही पता चल सकेगा। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद निर्माण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और जिम्मेदार विभाग को स्पष्ट करने की मांग की है कि आखिरकार यह निर्माण किसके अंतर्गत कराया जा रहा है।

Previous post

छपरा : छपरा के युवक ने हंगरी की युवती से की शादी: प्रेम ने तोड़ी सात समंदरों की दीवार

Next post

समस्तीपुर : समस्तीपुर में आसानी से मिलेगी नदी के जलस्तर की जानकारी:रेल पुलों को वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम से किया गया लैस, ECR के 57 जगह पर लगा सिस्टम

Post Comment