दरभंगा : CTET परीक्षा के दौरान 12 फर्जी परीक्षार्थी अरेस्ट, मास्टरमाइंड की हो रही है तलाश

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में CTET परीक्षा के दौरान पकड़ाए लोगों के मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार रविवार को आयोजित CTET परीक्षा के दौरान अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से कुल 12 फर्जी परीक्षार्थी बहादुरपुर थाना अंतर्गत नोट्रेडम इंटरनेशनल स्कूल, भैरोपट्टी परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी मुकेश कुमार पिता सोमारू प्रजापति पता दाउदनगर जिला औरंगाबाद है जो महेंद्रू पटना के सोनू राजभर के बदले परीक्षा देने आया था। उक्त फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर बायोमैट्रिक्स में जांच के दौरान पकड़ा गया। आवेदक सह केंद्र अधीक्षक हेमंत कुमार के आवेदन पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं दूसरी घटना सदर थाना अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र से दो फर्जी अभ्यर्थी अरेस्ट हुए हैं।

1. गुरु शरण यादव, उम्र-25 वर्ष पर शिवनारायण यादव, अरनामा, पोस्ट वासुदेवपुर, थाना लौकहा, जिला मधुबनी और

2. सोनू कुमार, उम्र – 26 वर्ष, प. जगदीश महतो, सा. बलुआ, थाना-फूलपरास, जिला – मधुबनी को गिरफ्तार किया गया है।
लहेरियासराय थाना अंतर्गत अलग अलग परीक्षा केंद्रों से कुल क्रमशः जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से दो फर्जी परीक्षार्थी

1. धमेंद्र कुमार, उम्र- 34 वर्ष, प. रणबीर यादव, पता बलुआ, मो. करहरी, थाना- लौकही, जिला- मधुबनी,

2. विमल कुमार, उम्र-26 वर्ष, प. यदुनंदन यादव, सा. निधमा, थाना मोधाडिहा, जिला- मधुबनी एवं एंजेल स्कूल परीक्षा केंद्र से दो फर्जी परीक्षार्थी

3. राजा कुमार, उम्र-26 वर्ष प. रामपुकार साह, सा. ककरडाभ, थाना लौकही, जिला मधुबनी

4. सुनीता कुमारी उम्र 25 वर्ष पे. लक्ष्मण यादव, पदमौल, थाना मासरक, जिला- सारण एवं डोनबोस्को स्कूल परीक्षा केंद्र से पांच फर्जी परीक्षार्थी

5. नीतू कुमारी, उम्र-20 वर्ष पे. राम बहादुर मंडल, सा. मुवराध थाना मरौना जिला सुपौल

6. ईश्वर कुमार, उम्र-26 वर्ष, पे. जगन्नाथ बिदवार, पता- सगापट्टी, थाना- फूलपरास, जिला मधुबनी

7. शशिकांत भारती, पे. योगधर प्रसाद, सा. लक्ष्मीपुर, थाना लौकही, जिला मधुबनी

8. श्रवण कुमार मंडल, पे. रामबाबू मंडल सा. धोई, थाना- सदर, जिला दरभंगा

9. मनोज कुमार, पे. राम प्रसाद यादव, सा. शंकरपुर, थाना- मधेपुर, जिला- मधुबनी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि रविवार को आयोजित CTET परीक्षा में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्र से नौ परीक्षार्थी वहीं सदर थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्र से दो परोक्षार्थी तो बहादुरपुर थाना क्षेत्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं इस मामले के मास्टर माइंड की तलाश की जा रही है।

Post Comment