बिहार : बिहार के बाद अब झारखंड में भी गिरा पुल, गिरिडीह के अरगा नदी पर बना ब्रिज धवस्त
रांची: बिहार के बाद अब झारखंड में भी पुल गिरने की घटना सामने आयी है. मामला गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र का है. फतेहपुर भेलवाघाटी सड़क के डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच बना अरगा नदी का पुल मॉनसून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया और गिर गया. शनिवार की शाम से जोरदार बारिश हो रही थी. इस कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया था. नदी की तेज धारा में निर्माणधीन पुल का गडर टूट कर गिर गया.
Post Comment