समस्तीपुर : समस्तीपुर में पैक्स कर्मचारी संध की बैठक:कहा- सरकार तय करें वेतन वरना होगा आंदोलन, सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

संगठन को बनाने का मुख्य उद्देश्य पैक्स प्रबंधक को जागरूक करने अपने कर्त्तव्य एवं अधिकार को जानने तथा सरकार के महत्वपूर्ण विभिन्न योजनाओं को पैक्सो के द्वारा चलाये जाने की सहमति व्यक्ति की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि टैक्स कर्मचारियों को राज्य सरकार अपने स्तर से वेतन की व्यवस्था करें। इसके लिए राज सरकार को जल्द ही प्रतिवेदन भेजने पर भी सहमति बनाई गई।
सर्वसम्मति से चुने गए पदधारक।

क्या बोले अध्यक्ष

बैठक के दौरान प्रबंधकों को जिला अध्यक्ष रामबाबू राय के द्वारा यह बताया गया कि आज की इस बैठक के बाद प्रखंड अध्यक्ष स्तर पर रोस्टर बनाकर प्रखंड स्तरीय संघ का गठन किया जाएगा। कोषाध्यक्ष संजीत कुमार झा के द्वारा यह बताया गया कि संघ को निरंतर चलाने के लिए आर्थिक सहयोग और बैठक में प्रबंधक बंधुओं की उपस्थिति अति आवश्यक है। जिला सचिव विवेक कुमार के द्वारा कहा गया कि बैठक निरन्तर चलता रहेगा जब तक प्रखंड से प्रबंधक एकजुट न हो जाय, उपाध्यक्ष, रंजीत कुमार ने बताया कि संगठन के माध्यम से सरकार से निवेदन है कि प्रबंधकों को वेतन दिया जाय। ताकि प्रबन्धक अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।
Previous post

अररिया : प्रेम-प्रसंग में नाबालिग की हत्या…आरोपी मौसा गिरफ्तार:अररिया में आरोपी से लीव-इन में थी, परिजन बोले-घर से बुलाकर इतना पीटा की हो गई मौत ।

Next post

बिहार : बिहार के बाद अब झारखंड में भी गिरा पुल, गिरिडीह के अरगा नदी पर बना ब्रिज धवस्त

Post Comment