अररिया : प्रेम-प्रसंग में नाबालिग की हत्या…आरोपी मौसा गिरफ्तार:अररिया में आरोपी से लीव-इन में थी, परिजन बोले-घर से बुलाकर इतना पीटा की हो गई मौत ।

अररिया के हरिरा पंचायत के वार्ड 13 में एक 17 वर्षीय नाबालिग की पानी में डुबोकर उसके ही रिश्तेदारों ने हत्या कर दी। मृतका की पहचान‎ कविता कुमारी (17) के रूप में हुई है। जिसके परिजनों उसकी हत्या का आरोप उसके मौसा पर लगाया है।
पानी में डूबा-डूबा कर पीटा

मृतका के परिजनों ने‎‎ बताया कि उसकी मां का निधन 10 साल पहले ही हो‎‎ गई थी। जिसके बाद से वह‎‎ अपने दो भाई और दो बहन के‎‎ साथ अपने नाना के घर‎‎ क परफोरा वार्ड 7 में रह रही‎‎ थी। उसका पैतृक घर हरिरा में ही है।‎ उन्होंने बताया कि ग्राम सौरगांव उसका एक ही आंगन में ससुराल था। गुरुवार की‎ शाम जब वो अपने पिता के घर थी तो ‎शिवानंद सिंह ने उसे फोन कर बुलाया। जिसके बाद उसे घर से कुछ दूरी पर स्थित पानी भरे गड्ढे में ले जाकर‎ डूबा-डूबा बेरहमी से‎ मारपीट करने लगा।‎ जिसके बाद कविता किसी तरह गड्ढे से निकलकर घर‎ पहुंच और अपनी सारी कहानी परिजनों को बताया।

जिसके बाद ‎परिजन उसे ग्रामीण ‎चिकित्सक के पास ले गए। लेकिन उसकी गंभीर स्थिति‎ देखते हुए पीएचसी कुर्साकांटा भेज दिया। परिजन‎नाबालिग को लेकर पीएचसी पहुंचे, जहां‎ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों‎ की सूचना पर कुर्साकांटा पुलिस सदल बल घटना‎स्थल पर पहुंची और शव को ‎पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।‎

दो बच्चे का पिता है आरोपी

परिजनों ने बताया की मृतका का उसके मौसा के साथ पूर्व में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी बात सामने आने पर आरोपी मौसा के ससुर नारायण सिंह को कहा गया की आप अपने दामाद को समझाएं। लेकिन उसका ससुर उसे ही लगातार बदनाम कर रहा था। वहीं बात सामने आने के बाद आरोपी उसके घर पहुंचा और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मृतका के परिजनों ने बताया कि उसके आरोपी के दो बच्चों का पिता है।

आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की हत्या की गई है। उसके परिजनों ने जिस पर आरोप लगाया है वो रिश्ते में उसका मौसा लगता है। आरोपी शिवानंद सिंह को हिरासत में लिया गया है। अभी तक मृतका के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Previous post

बेगूसराय : मुजफ्फरपुर में कंपनी में यौन शोषण में बेगूसराय में कार्यरत कर्मियों ने लगाई गुहार ।

Next post

समस्तीपुर : समस्तीपुर में पैक्स कर्मचारी संध की बैठक:कहा- सरकार तय करें वेतन वरना होगा आंदोलन, सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

Post Comment