समस्तीपुर : आवेदन देने के 10 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं:घर में घुसकर दबंगों ने की थी मारपीट, सामान भी लूटा था; पीड़ित परिवार ने अब एसपी से लगाई गुहार

समस्तीपुर में बदमाशों ने घर का सामान लूट लिया और परिवार वालों के साथ मारपीट भी की गई। मामले में चेकमहेसी थाना में आवेदन दिया गया, लेकिन 10 दिन से अधिक हो गए पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। आरोपियों पर कार्रवाई भी नहीं की गई है। अब पीड़ित परिवार एसपी के पास पहुंचा और गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने एसपी को सारी बता बताई है। एसपी ने चकमहेसी थाना को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
पीड़ित परिवार ने एसपी को दिया आवेदन।

खुद की जमीन बताकर घर में घुसे थे दबंग

चकमहेसी थाना के श्रीनाथपुर परणा गांव की मुनरी देवी और उसकी बहू पिंकी देवी ने बुधवार को एसपी को आवेदन दिया। आरोप लगाया कि उसके घर में पिछले दिनों गांव के ही दबंग अमरजीत सहनी ने मेरी जमीन को अपना बता कर पिछले दिनों परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। घर का सारा सामान लूट लिया।

पीड़ित महिला ने मुनरी देवी बताया कि इस घटना के बाद वे लोग चकमहेसी थाना गए। घटना को लेकर एक आवेदन भी दिया, लेकिन चकमहेसी पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

एसपी विनय तिवारी ने चकमहेसी थाना को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया है।

Previous post

पत्रकार की चाकू गोदकर हत्या:शरीर पर कई जगह हमले के निशान, वारदात के बाद सभी अपराधी फरार।

Next post

छपरा : समस्तीपुर और छपरा मेडिकल कॉलेज में सौ-सौ सीटों पर दाखिला होगा।  सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ेंगी

Post Comment