हायाघाट बाजार में हुई बिजली विभाग द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत।

दरभंगा: नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड ने जिले के हायाघाट प्रशाखा में प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत कर दी है। इसी के तहत मंगलवार को हायाघाट बाजार में पहला प्रीपेड मीटर लगाया गया। हायाघाट बाजार के उपभोक्ता शंकर साह, दीपक कुमार एवं सुधीर साह का प्रीपेड मीटर लगाया गया।

मौके पर मौजूद हायाघाट के कनीय विद्युत अभियंता बलराम कुमार ने बताया कि अगले तीन दिनों में हायाघाट बाजार के सभी उपभोक्ताओं का प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है।

कार्यपालक सहायक संतोष कुमार चौधरी ने प्रीपेड मीटर की उपयोगिता बताते हुए कहा कि अब उपभोक्ता को बिजली का यूज करने के लिए पहले मोबाइल फोन की तरह अपना रिचार्ज करना होगा और उसके अनुसार बिजली की सप्लाई दी जाएगी। वहीं, स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली की चोरी पर भी लगाम लगाई जा सकती है।

मौके पर लाइन मैन सुनील कामती, रामचंद्र सहनी, विकाश कुमार राय, मुफ़ीद आलम, छोटू कुमार विशाल, विकाश कुमार यादव, शंकर प्रसाद, नूनू यादव, सूरज महतो एवं महमूद आलम आदि भी मौजूद थे।

स्मार्ट मीटर के प्रमुख फायदे

1. स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को सही और सटीक मीटर रीडिंग की जानकारी काफी आसानी से मिल पाएगी।

2. मोबाइल पर बिजली खपत की पूर्ण जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी।

3. बिजली रिचार्ज और बैलेंस की जानकारी मोबाइल पर ही आसानी से देखा जा सकेगा।

4. स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बिल्कुल मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करना होगा।

5. जितने का रिचार्ज उपभोक्ताओं करेंगे, उन्हें उतनी ही राशि की बिजली का इस्तेमाल करने को मिलेगा।

6. किसी भी UPI एप और ऑवलाइव के जरिए मीटर का रिचार्ज हो सकेगा।

7. साथ ही रेगुलर मीटर से स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए कंज्यूमर से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

8. साथ ही बिजली का बैलेंस खत्म होने के पहले ही कंज्यूमर को मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा।

Post Comment