दरभंगा, समस्तीपुर सहित कई जिलों में बारिश की संभावना, जारी हुआ अलर्ट

बिहार में मानसून आने के बाद भी कई जिलों में अभी तक बारिश नही हुई है. बिहार की राजधानी पटना, भोजपुर, बक्सर जैसे जिलों में अभी तक बारिश नही हुई है. जबकि कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल के जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है. आपको बता दे की बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है की आज बारिश और वज्रपात को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी हुआ है. जिनमे अररिया, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर और मुंगेर का नाम शामिल है.

मौसम विभाग की माने तो इन जिलों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा वज्रपात की भी आशंका है. साथ ही इन जिलों में हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. आने वाले दो दिनों में पुरे बिहार में मानसून का असर दिखेगा.

Previous post

समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस ने लूट के 2 आरोपी को किया गिरफ्तार:फाइनेंस कंपनी कर्मी से की थी ढाई लाख की लूट, पिस्टल के साथ 30 हजार नकद बरामद

Next post

हायाघाट बाजार में हुई बिजली विभाग द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत।

Post Comment