छपरा : बाइक की टक्कर से सड़क दुर्घटना में महिला की मौत:छपरा के रसूलपुर बाजार सीवान से पहुंची थी मृतका; 3 लोग घायल
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतका के बेटा ने बताया कि मृतका मीना देवी अपने एक रिश्तेदार से मिलने और बाजार करने के लिए रसूलपुर गई हुई थी। रसूलपुर से बाजार करने वापस गाड़ी पकड़ने के लिए आ रही थी, तभी मछली हट्टा के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में भर्ती कराया गया। यहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां लाने के क्रम में रास्ते में इनकी मौत हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने से इनकी मौत हुई है।
दुर्घटना के संबंध में रसूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के रसलपुर बाजार में बाइक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। महिला पड़ोसी जिला सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। यह किसी काम को लेकर रसूलपुर आई हुई थी।
फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में टक्कर मारने वाले युवक भी घायल हुए है। इसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Post Comment