सिवान : सिवान में हत्याओं का सिलसिला जारी, सुबह सुबह सैर पर निकले युवक को मारी गोली, कई दिनों से मिल रही थी जान से मारने की धमकी

सीवान के महाराजगंज में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी है। युवक का शव सड़क किनारे से मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया है। आक्रोशित लोग अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि, युवक टहलने गया हुआ था इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के अकील टोला बघौत बाबा के स्थान की है। मृतक की पहचान हरकेशपुर गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार अपने घर से टहलने के लिए निकला था तभी पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देख परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिजनों में मातम पसर गया। हत्या को लेकर आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और सड़क पर अगजनी कर प्रदर्शन किया।आक्रोशित लोग अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
परिजनों ने बताया कि सुनील कुमार पेशे से प्लंबर था। बीते कई दिनों से उसे जान से मार देने की धमकी मिल रही थी। इस मामले में सुनील ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की और इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई।जिसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post Comment